Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Assembly Election Shweta Singh Triumphs Over Biranchi Narayan in Thrilling Vote Count

बोकारो विस का राउंड रहा रोमांचक, शुरू व अंत के राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी की रही बढ़त

बोकारो विस का राउंड रहा रोमांचक, शुरू व अंत के राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी की रही बढ़तबोकारो विस का राउंड रहा रोमांचक, शुरू व अंत के राउंड में कांग्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 24 Nov 2024 12:39 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के चार विधानसभाओं में बोकारो विधानसभा का रूझान सबसे रोमांचक रहा। कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह पहले रांउड से बढ़ बनाना शुरू की। जो छठे राउंड तक बढत को बनाए रखा। इस राउंड में श्वेता को 5541 मत मिले। लगातार बढ बनाए रखने को लेकर बाहर इंतजार कर रहे समर्थकों का उत्साह चरम पर था। वहीं दूसरे नंबर पर इस राउंड में 4572 मत प्राप्त करने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के समर्थकों मायूसी रही। जैसे ही सातवें राउंड के रूझान घोषित हुआ, भाजपा के लोगों में उत्साह जगा। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी लगातार 14 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह से आगे बढ़त बनाए रखें। बढ़ते रूझान ने इनके समर्थकों नई उर्जा डाल दी। एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता ने 16वें राउंड में 9293 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी से आगे निकल पड़ी। इस राउंड में बिरंची को 4107 मत प्राप्त हुए। 17वें राउंड से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रूझान आने लगा जो 18 राउंड तक बरकरार रहा। इस तरह मतगणना के समय लगातार उतार-चढाव देखने-सुनने को मिला। इस राउंड के बाद समर्थक जीत-हार का समीकरण निकालने लगे। अचानक 21वें राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ शुरू हुई जो 24वें राउंड तक बरकरार रहा और उम्मीदवार को जीत में बदल दिया। 24वें राउंड में जहां विजेता प्रत्याशी श्वेता सिंह को 2601 मत मिले। वहीं, दूसरी ओर निकटतम प्रतिद्वंदी को 1416 मत झोली में आए। विजेता प्रत्याशी को कुल 1,30,920 मत मिले तो प्रतिद्वंदी को 1,24,147 मत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें