बेरमो के विजेता प्रत्याशी कुमार जयमंगल 4वें राउंड से बना रखी थी बढ़त
बेरमो के विजेता प्रत्याशी कुमार जयमंगल 4वें राउंड से बना रखी थी बढ़तबेरमो के विजेता प्रत्याशी कुमार जयमंगल 4वें राउंड से बना रखी थी बढ़तबेरमो के विजेत
बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के साथ लोकतंत्र का महापर्व संपन्न होगा। बोकारो जिले के चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के मतों की गिनतनी सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी थी। पहले राउंड का रूझान करीब सवा नौ बजे आया। हर राउंड में चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना का समीकरण बदलता रहा। हर पल विजेताओं की स्थिति बदलती गई। आंकड़ों पर गौर करें तो पहले तीन राउंड तक बेरमो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र पांडेय ने बढ़त बना ली थी। उन्हें तीसरे राउंड में 5268 मत मिला था। चौथे राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल बढ़त बनाना शुरू किया जो नौवें राउंड तक पीछे मुडकर नहीं देखा। इस राउंड में 5016 मत मिले। वहीं इस राउंड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम महतो 3493 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। 11वें व 12 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयराम को पछाड कर आगे निकल गये। 13वें राउंड में जयराम 5020 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे ढकेल दिया। 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बढ़ बनाना शुरू किया जो 16वें राउंड तक इसे बनाए रखा। इस राउंड में 5789 मत मिले। 17वें राउंड में एक बार फिर जयराम 6255 मत प्राप्त कर लीड किया। अंतिम राउंड यानी 18वें राउंड में 5283 बढ़त बनाकर जीत का अपने नाम किया। इस राउंउ में दूसरे नंबर पर रहे जयराम महतो को 6255 मत मिले। कुल 88,786 प्राप्त कर जयमंगल विजेता रहे। वहीं निकटतम प्रत्याशी जयराम महतो को 59,689 मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।