Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro 25 vehicles seized in 68 acres of forest land two arrested

बोकारो : 68 एकड़ वन भूमि पर कब्जा में 25 वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने बुधवार को फुदनीडीह स्थित वन भूमि से पोकलेन सहित 25 वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि वाहन के चालक सहित अन्य लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 4 Feb 2021 03:33 AM
share Share

वन विभाग की टीम ने बुधवार को फुदनीडीह स्थित वन भूमि से पोकलेन सहित 25 वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि वाहन के चालक सहित अन्य लोग घटनास्थल से भागने मे सफल रहे।

चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कार्रवाई की गई। चास अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि 68 एकड़ वन भूमि पर कब्जा को लेकर भू माफिया ने काफी संख्या में मजदूरों को वहां काम पर लगाया गया था।

छापेमारी में अवधेश यादव व अजय कुमार को गिरफ्तार किया। अन्य की संलिप्तता की जांच हो रही है। चास वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2005-06 में भू माफियाओं ने इस जमीन को सहारा इंडिया को बेच दिया था। सहारा इंडिया की ओर से चास अंचल कार्यालय से जमाबंदी भी करा ली गई थी। इस जमाबंदी के खिलाफ वर्ष 2015-16 में चास अंचल कार्यालय को अवैध जमाबंदी को रद्द करने को कहा गया है। मामले में चास अंचल की ओर से इस जमीन के मामले में सुनवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें