Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBogula resident Shiv Shankar Mahato shines Chandankiyari s name through DJ sound

सार्जन डीजे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया : उमाकांत

सार्जन डी जे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया- उमाकांत सार्जन डीजे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया- उमाकांत सार्जन डीजे ने देश में चंदनकि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 Aug 2024 12:34 AM
share Share

चंदनकियारी प्रखंड के बोगूला निवासी शिव शंकर महतो ने डीजे साउंड के माध्यम से चंदनकियारी का नाम रौशन किया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने बोगूला में डीजे संचालक के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में प्रतिभा की कमी नहीं है। जब जहां जरूरत होता है अवसर मिलता है लोग प्रतिभा के बल पर चंदनकियारी का नाम रौशन कर देते हैं। कहा उत्तराखंड के हरिद्वार से उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित शिव मंदिर तक 130 किमी के रोड शो में सार्जन डीजे को कमेटी की ओर से साज सज्जा, साउंड क्वालिटी, गाने की धुन, साउंड सिस्टम का बनावट, भक्ति गीत का बोल से प्राभावित होकर दर्शकों की राय के उपरांत सर्व श्रेष्ठ डी जे साउंड का पुरस्कार मिला है। मौके पर रमेश महतो, देवेंद्र महतो, राजीव रंजन झा, सागर महतो समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें