सार्जन डीजे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया : उमाकांत
सार्जन डी जे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया- उमाकांत सार्जन डीजे ने देश में चंदनकियारी का नाम रौशन किया- उमाकांत सार्जन डीजे ने देश में चंदनकि
चंदनकियारी प्रखंड के बोगूला निवासी शिव शंकर महतो ने डीजे साउंड के माध्यम से चंदनकियारी का नाम रौशन किया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने बोगूला में डीजे संचालक के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में प्रतिभा की कमी नहीं है। जब जहां जरूरत होता है अवसर मिलता है लोग प्रतिभा के बल पर चंदनकियारी का नाम रौशन कर देते हैं। कहा उत्तराखंड के हरिद्वार से उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित शिव मंदिर तक 130 किमी के रोड शो में सार्जन डीजे को कमेटी की ओर से साज सज्जा, साउंड क्वालिटी, गाने की धुन, साउंड सिस्टम का बनावट, भक्ति गीत का बोल से प्राभावित होकर दर्शकों की राय के उपरांत सर्व श्रेष्ठ डी जे साउंड का पुरस्कार मिला है। मौके पर रमेश महतो, देवेंद्र महतो, राजीव रंजन झा, सागर महतो समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।