Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBJP Candidate Amar Bauri Appeals for Votes in ChandanKiyari Highlights Development

चंदनकियारी:भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने किया जनसंपर्क

चित्र परिचय-04-झालबड़दा गांव में प्रचार करतेचित्र परिचय-04-झालबड़दा गांव में प्रचार करतेचित्र परिचय-04-झालबड़दा गांव में प्रचार करतेचित्र परिचय-04-झाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 Oct 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो/चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने मंगलवार को झाबड़दा गांव में जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कई ऐसे लोग जग जाते हैं, जिन्हें क्षेत्र की जनता और विकास से कोई मतलब नहीं रहता। कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। चंदनकियारी में पिछले 10 वर्षों के अंतराल में पावर ग्रीड सहित कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। जल्द ही यहां के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधा मिलनेवाली है। ऐसे में बहुरुपिए से सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि चंदनकियारी के नाम पर पूरा भारत जान चुका है। इसे जनता के सहयोग से और आगे ले जाना है। कहा कि झारखंड के इस विधानसभा की गिनती पहले पिछड़े विधानसभा में होती थी। लेकिन, अब इसकी गिनती छऊ प्रशिक्षण केंद्र और हाईटेक विधानसभा के रूप में होने लगी है। बाउरी ने कहा कि कई काम हुए हैं, लेकिन अब भी काम करना रह गया हे। जिससे जनता के सहयोग से अगले कार्यकाल में पूरा किया जाएगा। कहा कि जनता का उत्साह और आशीर्वाद के साथ अपार स्नेह मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें