बाजार से दूसरे सप्ताह भी बाइक चोरी
बोकारो थर्मल के साप्ताहिक बाजार में बाइक चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। पिछले एक सप्ताह में तीन बाइकों की चोरी हुई है। एक स्थानीय निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बाइक सब्जी बाजार में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Jan 2025 01:38 AM
बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल स्थित साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह में स्थानीय साप्ताहिक सब्जी बाजार से तीन बाइकों की चोरी कर ली गयी। सोमवार को पेंक नारायणपुर थाना के कंजकिरो निवासी अर्जुन गोप ने थाना को लिखित सूचना दी कि रविवार को साप्ताहिक बाजार से दोपहर को सब्जी की खरीदारी के क्रम में बाइक संख्या जेएच02टी-0646 सुधा मिल्क पार्लर के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। वापसी पर बाइक नहीं थी। दूसरी ओर स्थानीय बाजार के ही सब्जी विक्रेता सुरेंद्र नायक की मोबाइल दुकान से ही गुम हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।