Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBermo SDM Mukesh Machhua Conducts Surprise Inspection at Peterwar Block Office

अंचल कार्यालय पेटरवार का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

बेरमो के एसडीएम मुकेश मछुआ ने पेटरवार अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों और प्रमाणपत्रों की स्थिति की जांच की। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 2 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on

पेटरवार, प्रतिनिधि बेरमो के एसडीएम मुकेश मछुआ ने गुरुवार को अंचल अधिकारी अशोक राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की मौजूदगी में पेटरवार अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम बेरमो मुकेश मछुआ ने दाखिल खारिज, संदेहात्मक जमाबंदी, आगत - निर्गत पंजी, रोकड़ बही, राजस्व न्यायालय, सूचना अधिकार अधिनियम 2005, सैरात, सेवा पुस्त, आकस्मिक अवकाश पंजी, जाति,आय, आवासीय प्रमाणपत्र, लॉग बुक और आपदा पंजी का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल अधिकारी अशोक राम से कहा कि चूंकि आने वाले कुछ दिनों के भीतर विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को जाति, आय और आवासीय प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। कहा कि उक्त प्रमाणपत्रों के आवेदन प्राप्त होते ही समय सीमा के अंदर प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया ताकि छात्र -छात्राओं को परेशान होना नहीं पड़े। एस डी एम मुकेश मछुआ ने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित अगर कोई मामला लंबित है तो मेरे कार्यालय में भेजवाने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी अशोक राम को यह भी निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में जोर शोर के साथ ध्यान दे और टीम बनाकर कार्य करे ताकि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें