Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBermo Police Struggles to Solve Multiple Theft Cases in Chandrapura

एक महीने बाद भी चंद्रपुरा पुलिस के हाथ खाली

बेरमो अनुमंडल की चंद्रपुरा पुलिस कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में असफल रही है। पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा के घर से एक महीने पहले पांच लाख के जेवरात चोरी हुए थे। इसके अलावा, शिक्षक ओमियो तंतुबाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 6 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल की चंद्रपुरा पुलिस चोरी की कई घटनाओं का उद्भेदन करने में अभी तक असफल रही है। डीवीसी कॉलोनी चंद्रपुरा में पत्रकार प्रमोद कुमार सिन्हा के यहां एक महीने पहले चोरी मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। महीने भर बाद भी पत्रकार का पूरा परिवार चोरी की घटना के बाद इस सदमे से उबर नहीं पाया है। पत्रकार के आवास में 4 व 5 नवंबर की रात कोई नहीं था। वे सपरिवार टाटा गए हुए थे। 6 तारीख को वापस लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ था। आवास के तीन दरवाजे का ताला व कुंडी तोड़कर व अलमीरा व ट्रंक से करीब पांच लाख के जेवरात की चोरी की गई।

इसी तरह 26 नवंबर को दिनदहाड़े डीवीसी कॉलोनी के आदि पल्ली क्षेत्र में क्वार्टर नंबर जी/ए-11 में रहने वाले बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक ओमियो तंतुबाय के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। करीब दस लाख के जेवरात व 35 हजार रुपये की नकदी की चोरी उनके यहां से की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के सिवाय पुलिस ने कुछ नहीं किया है। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में कई चोरियां हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें