बेरमो विधायक ने एक करोड 67 लाख की योजना का किया शिलान्यास
बेरमो विधायक ने एक करोड 67 लाख की योजना का किया शिलान्यासबेरमो विधायक ने एक करोड 67 लाख की योजना का किया शिलान्यासबेरमो विधायक ने एक करोड 67 लाख की यो
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने सोमवार को जरीडीह प्रखंड के चिलगड्डा व बाराडीह पंचायत में डीएमएफटी मद से एक करोड़ 67 लाख की दो योजनाओ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। जिसमें चिलगड्डा के गोपालपुर गांव के करमचंद महली के घर से सुन्दरो पुल तक 82 लाख 72 हजार की लागत से सड़क तथा बाराड़ीह पंचायत के बलुवाडीह गांव में 85 लाख 78 हजार की लागत से गांव के नाला में पुल व पीसीसी पथ का आधारशिला रखे। विधायक श्री सिंह ने कहा कि हेमन्त सरकार के विकास की गाड़ी तेजी से चलने के कारण बहुमत की दुबारा सत्ता में आया है। क्योकि हेमन्त सोरेन से राज्य के आदिवासी व मुलवासी की काफी उम्मीद बनी है। शिलान्यास कार्यक्रम मे मुखिया पुष्पा देवी, पंसस पंचानन महतो, मोहन मुर्मू, अमीत सोरेन, राजू तिवारी, सुबोध मिश्रा, अकबर अंसारी, विजय मल सिंह, बंटी जयसवाल, सेगु महतो, सोहन मुर्मू , रामविलास प्रजापति, मनोहर महतो, आजाद अंसारी, अविनाश माधव सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।