बेरमो विधायक से मिले बीस सूत्री पदाधिकारी
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के पुन: निर्वाचित होने पर कृष्ण कुमार चाण्डक ने बधाई दी। जयमंगल ने जनहित कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही और बेरमो विधानसभा के विकास का संकल्प लिया। उन्होंने श्री...
फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनुप सिंह के पुन: निर्वाचित होने तथा झारखंड विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का सचेतक बनाए जाने पर बेरमो प्रखण्ड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चाण्डक ने मुलाकात की। फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पर जाकर बधाई स्वरूप भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रतीकात्मक चिन्ह अंकित गोल्डन पेन भेंट किया। इस दौरान विधायक जयमंगल ने कहा कि जनहित का कार्य ही मेरी प्राथमिकता है। अपने बेरमो विधानसभा का चहुमुंखी विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य है। आने वाले समय में अन्य सभी अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। वहीं चांण्क ने फुसरो स्थित श्री अग्रसेन भवन की जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग की। इस पर विधायक ने शीघ्र इस पर पहल करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।