दुग्दा में 2.60 करोड़ रुपये से बनेगा स्टेडियम
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने दुग्दा फुटबॉल ग्राउंड में 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण और 7 लाख की लागत से कमलिया बांध का जीर्णोद्धार किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम खिलाड़ियों...
दामोदा, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने रविवार को दुग्दा फुटबॉल ग्राउंड में डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण और 7 लाख की लागत से दुग्दा बस्ती कमलिया बांध का जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। दुग्दा क्षेत्र के खिलाड़ियों की मांग थी कि दुग्दा में एक भव्य स्टेडियम बने ताकि युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा के बल से आगे बढ़ा सके। इस स्टेडियम के निर्माण होने से अपनी प्रतिभा को निखारने में काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही साथ बुजुर्गों को मॉर्निंग वॉक और शारीरिक फिटनेस के लिए भी पर्याप्त जगह मिलेगी। जिप सदस्य संतोष पाण्डेय, रामजी पाण्डेय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रूपलाल गोप, रजनीश दास, बिमलेश सिंह, बिनोद सिंह, गणेश दास, विश्वनाथ दयाल, संजीव सिंह, पिंटू सिंह, मंटू महथा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।