Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBermo MLA Inaugurates 5 Crore DMFT Fund Projects in Kurpaniya Panchayat

बेरमो विधायक ने बेरमो व चंद्रपुरा में विकास योजनाओं की नींव रखी

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कुरपनिया पंचायत में लगभग 5 करोड़ रुपए की दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 4.50 करोड़ की लागत से भैरव मंदिर होते हुए राय साहब फाइल खासमहल तक पीसीसी पथ शामिल है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 10 Oct 2024 12:19 AM
share Share

जरीडीह बाजार/दामोदा, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने बुधवार को बेरमो प्रखंड के कुरपनिया पंचायत में डीएमएफटी फंड से लगभग 5 करोड़ रुपए की दो योजनाओं का शिलान्यास किया। कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी महावीर स्थान के समीप 4.50 करोड़ की लागत से बनने वाले भैरव मंदिर होते हुए राय साहब फाइल खासमहल तक पीसीसी पथ एवं कन्वर्ट तथा उउवि कुरपनिया में लगभग 22 लाख की लागत से बनने वाली चाहरदिवारी का शिलान्यास किया।

विधायक ने कहा कि विधायक मद के अलावा सरकार के विभिन्न मदों से पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करने का प्रयास किया। राज्य की हेमंत सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। जिप सदस्य टीनू सिंह, सुबोध सिंह पवार, छेदी नोनिया, अफजल अनीष, आनंद सिंह, वार्ड सदस्य पूजा देवी, अरुण सिंह, संजय जैन, अनिरुद्ध सिंह, अमित रवानी, सुनील रवानी, अनिल अग्रवाल, अनिल रवानी ,मनोज राम, आनंद कुमार, सोनू कुमार, शिक्षक वासुदेव सिंह चौधरी, मुफीद आलम, दीपक कुमार, मुसर्रत जहां, उपमा हम किरण खेस, सहानी बानो, राबिया तंजीम आदि थे।

चंद्रपुरा प्रखंड के सिजुआ पंचायत के घुटवे गांव के हीरक रोड मे बेरमो विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिजुआ तथा लड़कियों के लिए कौशल विकास योजना के तहत केंद्र का उद्घाटन किया। सीओ नरेश प्रसाद वर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रूपलाल गोप, संतन सिंह, मुखिया सरिता देवी, पूर्व मुखिया देवंती देवी, विश्वनाथ दयाल, मंटू महथा, अशोक महतो, भोला गोप, प्रेमचंद रविदास आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें