Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBermo Coalfield Holds Safety Committee Meeting to Promote Mining Safety

कोयला खदानों में काम करने के दौरान सुरक्षा का रखें ख्याल: जीएम

बेरमो कोयलांचल में सीसीएल कथारा में क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि खनन कार्यों में सुरक्षा का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 24 Nov 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

कथारा, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल में सीसीएल कथारा स्थित स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रक्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी, सेफ्टी पदाधिकारी व क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य भाग लिए। उद्घाटन महाप्रबंधक संजय कुमार व सेफ्टी सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। महाप्रबंधक ने कहा कि माइंस में प्रकृति के खिलाफ जोखिम भरा काम करते हैं। ऐसे में थोड़ी सी चूक के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इससे बचने के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए। कहा कि सुरक्षा ही बचाव है। इसलिए कार्यक्षेत्र में सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन अवश्य करें। कहा कि सावधानी हटने से ही दुर्घटना का सामना करना पड़ता है।

जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ इएण्डएम विपिन तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा पीओ डीके सिन्हा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, आरआर शॉप पीओ कुमार रणवीर रंजन, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ एमएम जी नाथ, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, एसओ वित्त राजीव रंजन, एसओ इन्वायरमेंट एसएस पाल, स्वांग वाशरी पीओ वी मोहन बाबू, एसओ एलएंडआर देवनंदन सिंह, एसओ सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, जेपीएन सिंह, कन्हैया कुमार, अमरेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, आउटसोर्सिंग के अजय कुमार यादव व राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सेफ्टी सदस्यों में जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीटू कथारा प्रक्षेत्र, द्विपक्षीय क्षेत्र खान सुरक्षा समिति के निजाम अंसारी, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह व इम्तियाज खान, जमसं के कामोद प्रसाद, सीएमयू के पीके जयसवाल, एक्टू के बालगोविंद मंडल, एजेकेएसएस के विनोद बाउरी व भामसं के कृष्ण कुमार थे। संचालन खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी व धन्यवाद ज्ञापन कामोद प्रसाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें