बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बांटे कंबल
फुसरो के राम रतन उवि ढोरी के समीप बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने ठंड में रात बिताने वालों के लिए कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना असली मानवता है। कार्यकारी अध्यक्ष रवि...
फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो में ठंड के बढ़ते प्रभाव के बीच सड़क के किनारे किसी तरह रात गुजारने वालों के लिए फुसरो के राम रतन उवि ढोरी के समीप बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने कंबल का वितरण किया। कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना असली मानवता है और कंबल वितरण जारी रहेगा। कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह ऊर्फ पिंटू सिह ने कहा कि ठंड में जरूरतमंदों की पहचान कर कंबल प्रदान करना पुण्य का कार्य है। इस प्रकार से वितरण में जो वास्तविक जरूरतमंद है लाभ मिलता है। चैम्बर के संरक्षक संतोष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भोला सोनी, सुशांत राईका व सूरज मित्तल सहित शंकर गोयल, मो रईस आलम, एम आलम, मो महताब आलम, अमित कुमार, अमर ठाकुर, लालू मंडल, बंसत राज आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।