BDO Mahadev Kumar Mahto Inspects PDS Shops and Schools in Hurulung Panchayat बीडीओ ने पीडीएस, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBDO Mahadev Kumar Mahto Inspects PDS Shops and Schools in Hurulung Panchayat

बीडीओ ने पीडीएस, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो ने हुरलुंग पंचायत में पीडीएस दुकानों और स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्यान्न वितरण की स्थिति, रजिस्टर अद्यतन रखने और सभी लाभुकों को 100 प्रतिशत खाद्यान्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने पीडीएस, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

गोमिया। सोमवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने हुरलुंग पंचायत के विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सूरज कुमार नायक, रशीद अंसारी और उर्मिला देवी द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का जायजा लिया। बीडीओ ने खाद्यान्न वितरण की स्थिति, पंजी रजिस्टर, निरीक्षण पंजी और भंडार पंजी की जांच की तथा सभी रजिस्टर को अद्यतन (अपडेटेड) रखने का सख्त निर्देश दिया। चेतावनी दी कि रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए जाने पर संबंधित डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया कि अप्रैल माह समाप्त होने से पूर्व सभी लाभुकों को 100 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद बीडीओ ने पंचायत के मध्य विद्यालय हुरलुंग का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया और मध्यान्ह भोजन योजना की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण अभियान के दौरान बीडीओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र हुरलुंग का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर केंद्र खोलने का निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। दवा की कमी होने पर तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त बीडीओ ने अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन दो आवासों का निरीक्षण किया और लाभुकों को तय समय सीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।