Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBDO Ajay Kumar Verma Exposes Overpricing at Liquor Store in ChandanKiyari
प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचते पकड़ाया
चंदनकियारी में बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने रविवार शाम को शराब दुकान पर जाकर खुद ग्राहक बनकर जांच की। उन्होंने देखा कि दुकानदार ने शराब की प्रिंट रेट 410 रुपये बताई, जबकि ग्राहक से 440 रुपये लिए गए थे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Dec 2024 01:41 AM
चंदनकियारी। चंदनकियारी में रविवार शाम को बीडीओ अजय कुमार वर्मा खुद ग्राहक बनकर शराब दुकान पर पहुंच गये। दुकानदार ने पहचान कर उनसे प्रिंट रेट देने की बात कही। वहीं मौके पर शराब खरीदारी कर खड़े ग्राहक से बीडीओ ने पूछा कि इस शराब का कितना दाम दिया है, तो उसने बताया कि 440 रूपये लिया है। जब शराब का प्रिंट रेट देखा गया तो उसपर 410 रूपये अंकित था। ऑनलाइन पेमेंट में मामला पकड़ा गया। बीडीओ ने कहा कि इस संबंध में अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को देंगे। इसी आधार में सेल्समैन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।