अवैध कोयला उत्खनन स्थलों को भरा गया
बीसीसीएल की बरोरा प्रक्षेत्र ने दामोदा कोलियरी में अवैध कोयला उत्खनन स्थलों को जेसीबी मशीन से भरने का अभियान चलाया। सुरक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में सीआईएसएफ और स्थानीय थाना ने मिलकर जमुनिया नदी के...
दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की बरोरा प्रक्षेत्र के दामोदा कोलियरी प्रबंधन द्वारा अभियान चलाकर शुक्रवार को दामोदा कोलियरी प्रबंधन द्वारा चिन्हित अवैध कोयला उत्खनन स्थलों की जेसीबी मशीन से भरायी करायी गयी। दामोदा स्थित जमुनिया नदी तट किनारे जंगलों में दामोदा कोलियरी सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृव में सीआईएसएफ एवं बोकारो-झरिया ओपी थाना के सहयोग से अवैध उत्खनन स्थल को जेसीबी मशीन से भरवा दिया गया। अभियान का नेतृत्व दामोदा कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी उत्सव कुमार, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, क्राइम ब्रांच के राजेश यादव, वर्क मैन इंस्पेक्टर सुरज बली साव आदि शामिल थे। परियोजना पदाधिकारी पीएसके सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों जमुनिया नदी के किनारे जंगल में कोयला का अवैध उत्खनन करने की सूचना मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।