Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBBMKU Volleyball Tournament Kicks Off at KB College Bermo

केबी कॉलेज में बीबीएमकेयू पंचम इंटर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो में शुक्रवार से दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। महिला वर्ग में एसएसएलएंडटी धनबाद चैंपियन बनी, जबकि गुरु नानक कॉलेज धनबाद रनर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 26 Oct 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on

कथारा, प्रतिनिधि। जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो की मेजबानी में शुक्रवार से दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता की शुरूआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में की गई। महिला वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसएसएलएंडटी धनबाद चैंपियन व गुरु नानक कॉलेज धनबाद रनर रही। मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार ने उद्घाटन किया। कहा कि हार-जीत की परवाह किए बिना खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते रहना चाहिए।

प्राचार्य ने कहा कि खेल के द्वारा विद्यार्थियो का समग्र व्यक्तित्व निर्माण हो पाता है। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता बीबीएमकेयू की प्रतिभाशाली महिला एथलीटों के बीच भागीदारी, टीम वर्क व खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। खेल प्रभारी डॉ साजन भारती ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों में उत्साह की भावना प्रबल होती है।

पुरुष वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, केबी कॉलेज बेरमो, बीडीए कॉलेज पिछरी, स्नातकोत्तर विभाग बीबीएमकेयू व पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद की टीम शामिल हुए। महिला वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में बीबीएमकेयू के कॉलेज केबी कॉलेज बेरमो, गुरु नानक कॉलेज धनबाद एवं एसएसएलएंडटी कॉलेज धनबाद की टीम शामिल हुए।

उद्घाटन सत्र में मंच संचालन डा नीला पूर्णिमा तिर्की ने किया। चंदन कुमार, विशेष अतिथि प्राचार्य बीडीए कॉलेज पिछरी एसएन सिंह, प्राचार्य तेनुघाट कॉलेज प्रो सुदामा तिवारी, प्राचार्य संध्याकालीन डिग्री कॉलेज बोकारो थर्मल प्रो गुप्तेश्वर सिंह, डा विनय सिंह, प्रो विजय पांडे, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा मधुरा केरकेट्टा, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमित रवि, डा शशि कुमार, डा अरुण रंजन, डा विश्वनाथ प्रसाद, डा सुशांत बैरा, प्रो विपुल पांडे, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय दास, प्रो सुनीता कुमारी, रवींद्र दास, सदन राम, मो साजिद, नंदलाल राम, रवि यादविंदु, दीपक राय, हरिश नाग, शिव चंद्र झा, दुर्गा पासवान, सुखदेव, प्रेम शंकर, मो आलम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें