बैंक ऑफ इंडिया ने कोल इंडिया के साथ किया समझौता
बैंक ऑफ इंडिया ने कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को वेतन खाता सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर, बीओआई विशेष बीओआई वेतन पैकेज के तहत कर्मचारियों को...
बोकारो, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया ने कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को वेतन खाता सुविधाएं प्रदान करने के लिए महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समारोह सीआईएल मुख्यालय, कोल भवन, एक्शन एरिया -1, कोलकाता में आयोजित किया गया था। सीआईएल का प्रतिनिधित्व निदेशक विनय रंजन ने किया। बैंक ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व सीजीएम शारदा भूषण राय, मनोज कुमार सिंह की ओर से किया गया। अमित कुमार व एमएमआई लोधी शामिल रहे। बैंक ऑफ इंडिया इस विशेष बीओआई वेतन पैकेज के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को कई लाभ प्रदान करेगा। इसमें समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, स्थायी/आंशिक विकलांगता कवर और हवाई दुर्घटना बीमा कवर शामिल हैं। बीओआई की डिजिटल पहल और बीओआई मोबाइल ओमनी नियो ऐप दूरदराज के क्षेत्रों में कोल इंडिया कर्मियों को जुड़े रहने और वित्तीय समाधानों तक आसान पहुंच प्राप्त करने में भी मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।