ओटीएस के तहत 70 से 80 प्रतिशत लोन होगा माफ
ओटीएस के तहत 70 से 80 प्रतिशत लोन होगा माफ ओटीएस के तहत 70 से 80 प्रतिशत लोन होगा माफ ओटीएस के तहत 70 से 80 प्रतिशत लोन होगा माफ ओटीएस के तहत 70 से 80
चंदनकियारी। बैंक आफ इंडिया चंदनकियारी शाखा ने 325 बकाएदारों को नोटिस भेजकर ओटीएस के तहत 70-80 प्रतिशत तक लोन माफी का सर्कुलर जारी किया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही के लिए केसीसी का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उसका लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि केसीसी का हर साल नवीनीकरण करने वालों को लिमिट को दस प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीस सितंबर 2024 तक लोन खाताधारी अपने लोन रकम को एकमुश्त सेटेलमेंट योजना के तहत एडजस्ट कर सकते हैं। इसके लिए वे बैंक आकर अपना लोन में अधिकतम छूट लेकर चूकता कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार केसीसी में नियमित लेनदेन करने वाले किसान को कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। क्योंकि केन्द्र सरकार चार प्रतिशत और राज्य सरकार तीन प्रतिशत ब्याज भुगतान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।