Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBank Employees Protest in Bokaro for Better Services and Upcoming Strike

लंबित मांगों पर पहल नहीं तो बैंक कर्मी 24 व 25 को करेंगे हड़ताल

लंबित मांगों पर पहल नहीं तो बैंक कर्मी 24 व 25 को करेंगे हड़ताललंबित मांगों पर पहल नहीं तो बैंक कर्मी 24 व 25 को करेंगे हड़ताललंबित मांगों पर पहल नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 15 Feb 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
लंबित मांगों पर पहल नहीं तो बैंक कर्मी 24 व 25 को करेंगे हड़ताल

बोकारो, प्रतिनिधि। आगामी 24 व 25 मार्च को घोषित दो दिवसीय बैंक हड़ताल को सफल बनाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले शुक्रवार को चास-बोकारो के बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित एसबीआई के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से बैंक कर्मियों ने ग्राहक सेवा में सुधार के लिए सभी संवर्गों में समुचित बहाली करने, पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था करने, इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ लंबित मुद्दों का शीघ्र निपटारा करने सहित अन्य मांगों की आवाज बुलंद की। यूएफबीयू के बोकारो जिला उप संयोजक राघव कुमार सिंह ने कहा इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा यूएफबीयू के साथ हुई वार्ताओं में अनेक लंबित मुद्दों को सुलझाने की बात कही गई थी। मौखिक सहमति के बावजूद भी लंबित मुद्दे पर इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक पहल अभी तक नहीं की गई है। साथ ही भारत सरकार अपने वित्तीय सेवा विभाग के माध्यम से अनावश्यक बैंकों में लगातार दखल दे रही है। जिससे जहां एक ओर ग्राहक सेवा में दिन प्रतिदिन ह्रास हो रहा है, वहीं बैंक में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को काम के बोझ व तनाव से ग्रसित होने के लिए विवश किया जा रहा है। यदि सरकार एवं आईबीए हमारी मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक रूख नहीं अपनाती है तो 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। प्रदर्शन में राजेश कुमार ओझा, मिथिलेश कुमार, विभाष झा, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप झा, अवधेश प्रसाद, पीके श्रीवास्तव, राजकुमार प्रसाद, रतन राज मुर्मू, पंकज सिंह, दिलीप कुमार, विवेक ठाकुर, अरुण कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें