Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBallia Village in Gomia Faces Basic Infrastructure Issues Despite High Voter Turnout

गोमिया का बलिया आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझता

गोमिया विस क्षेत्र का बलिया गांव बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। बरसात में सड़क कट जाती है और ग्रामीण कुएं के पानी पर निर्भर हैं। जनप्रतिनिधियों पर आरोप है कि उन्होंने विकास के लिए ठोस कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 13 Nov 2024 12:37 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया विस क्षेत्र का बलिया गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो वे मुख्य सड़क तक से कट जाते हैं, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई होती है। गांव की महिला पूनम देवी और अंजली कुमारी ने बताया कि आज भी कुएं के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है, सरकार की हर घर नल जल योजना का लाभ अब तक इस गांव में नहीं पहुंच पाया है।

बलिया गांव गोमिया विस स्थित 341 मतदान केंद्रों में से पहला मतदान केंद्र है। हालांकि विकास कार्यों के मामले में यह गांव बेहद पिछड़ा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों ने हमेशा उनके साथ धोखा किया है और विकास के नाम पर अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया है। जबकि सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह गांव हर चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करता है, फिर भी समस्याएं जस की तस बनी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने कभी भी बलिया गांव की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया। पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं न होने के बावजूद, यहां के लोग हर चुनाव में मतदान के प्रति उत्साहित रहते हैं। लेकिन सुविधाओं की कमी से उनकी नाराजगी अब बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें