तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता किया गया
गोमिया में आयोजित सेमिनार में तम्बाकू के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई। जिला परामर्शी मो असलम ने बच्चों को तम्बाकू के जहरीले तत्वों, स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव और तम्बाकू छोड़ने के उपायों की जानकारी...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्लस टू उवि एवं उवि होसिर में तम्बाकू के दुष्परिणाम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य व प्रधानाचार्य के द्वारा की गई। जिला परामर्शी मो असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व, तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधि परिणाम, तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोड़ने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 एवं तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला परामर्शी ने बच्चों को बताया कि तंबाकू के अंदर 4000 से अधिक जहरीले तत्व होते हैं जो मानव शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न करती है। निकोटीन की वजह से सोचने समझने की क्षमता में कमी आता है। बच्चों को बताया कि तंबाकू का सेवन पहले खुद न करें और साथ ही ऐसी जगह से बचे जहां धूम्रपान का सेवन किया जाता है क्योंकि यदि आप उस जगह पर खड़े रहते हैं तो पैसिव स्मोकिंग की वजह से आपको भी नुकसान हो सकता है। तो ऐसी जगह से बचे जहां खुले में धूमपान किया जाता है। तम्बाकू में पाया जाने वाला निकोटीन, कार्बन मोनोआक्साइड, टार, बेंजीन आदि रासायनिक गैसें भी हमारे आने वाले पीढ़ी को कितना नुकसान कर सकते हैं आप अन्दाजा नहीं लगा सकते। प्राचार्य लल्लन प्रसाद, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।