सुमन पासवान अध्यक्ष और शंखों टुडू बने सचिव
फेडरेशन का औक्सिलरी शॉपस का कार्यकारिणी गठित सुमन पासवान अध्यक्ष और शंखों टुडू बने सचिव सुमन पासवान अध्यक्ष और शंखों टुडू बने सचिव सुमन पासवान अध्य
सेल एससी एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन का औक्सिलरी शॉपस का विभागीय बैठक सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के मशीन शॉप कैंटीन के रेस्ट रूम में हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिव नबा नंदेश्वर हेमब्रम और संचालन लिलु सोरेन ने की। बैठक में विभाग के कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यो के प्रस्ताव पर फेडरेशन का औक्सिलरी शॉपस विभाग में विभागीय समिति का गठन किया गया। समिति में सर्वसम्मति से सुमन पासवान (इआरएस) अध्यक्ष, रामराज सोरेन (स्टील फाउन्ड्री) उपाध्यक्ष, शंखों टुडू (आरसीएल) सचिव, सलाही मांझी (आक्सिजन प्लांट) संयुक्त सचिव, के के दास (सीइडी) कोषाध्यक्ष, नेलसन लकडा (आईएमएफ) उपकोषाध्यक्ष, रामजीत राम (मशीन शॉप), नरेंद्र छत्रीय (इसीएस) राजेश कुमार (मशीन शॉप) कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए। यूनिट अध्यक्ष शम्भु कुमार ने औक्सिलरी शॉपस में समिति के गठन के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। केन्द्रीय कमेटी की ओर से बोकारो यूनिट को एफिलीऐशन व सेल कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली द्वारा बोकारो यूनिट अध्यक्ष शम्भु कुमार व महासचिव करतार सामंत को केन्द्रीय कमिटी में शामिल किए जाने का लेटर दिखाया। मान्यता का लेटर देखकर फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुशी जाहिर किया व संकल्प लिया कि पूर्व की तरह भविष्य में भी प्लांट व कर्मचारी हित में कार्य करते रहेंगे। मौके पर राकेश कुमार, बी आर सामंता, देवेश टुडू, माणिकराम मुंडा, आनंद कुमार रजक, ललित उरॉव, पंकज दास, अनिल कुमार, सी के एस मुंडा, सिद्धार्थ सुमन, राजीव तमुड़िया, मंतोष पासवान, लक्ष्मण छोरा, अरुण पासवान, विजय राम, अरविंद कुमार,सनातन रजक, कमल किशोर, बिरेन्द्र कपरदार, सुशील उरॉव, रंजीत पात्रा, संजय उराव, चमनलाल रजवार,शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।