औरैया हादसा : उत्तर प्रदेश सरकार ने खाते में भेजे दो-दो लाख रुपये
उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे के शिकार सभी 12 मृतकों के परिजनों के बैंक खाते में यूपी सरकार ने 2-2 लाख रुपये की राशि गुरुवार को भेज दी। एक घायल के परिजन के खाते में 50 हजार रुपये भी भेजा है।...
उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे के शिकार सभी 12 मृतकों के परिजनों के बैंक खाते में यूपी सरकार ने 2-2 लाख रुपये की राशि गुरुवार को भेज दी। एक घायल के परिजन के खाते में 50 हजार रुपये भी भेजा है। उक्त जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी।
विधायक ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार ने संवेदना दिखाते हुए मुआवजा राशि प्रदान कर दी है। लेकिन, अब तक झारखंड सरकार से परिजनों को राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया है।
यह है मामला : राजस्थान से ट्रक पर सवार होकर बोकारो लौटने के दौरान 16 मई को यूपी के औरैया में खड़े ट्रक में मजदूरों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना में 11 लोगों की मौत हादसे के तुरंत बाद हो गई थी। जबकि एक युवक ने 17 मई को यूपी के ही अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। जिन्हें मुआवजा राशि यूपी सरकार ने दी है।
इनके परिजनों को मिला मुआवजा : मृतक सोमनाथ गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी, राजा जेलर गोस्वामी, चक्रधर महतो, राहुल सहिस, कनिलाल महतो, किरीटी कालिंदी, गोवर्धन कालिंदी, मनोरथ महतो, डॉक्टर महतो और निरोड कालिंदी के परिजन के बैंक खाते में दो-दो लाख रुपये डाल दिए गए हैं। वहीं, घायल गोगेश्वर कालिंदी के खाते में 50 हजार रुपये आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।