कथारा में खिड़की का ग्रिल तोड़ बीओआई शाखा में घुसे अपराधी
कथारा, प्रतिनिधि।कथारा मुख्य चौक में डॉली मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।
कथारा, प्रतिनिधि। कथारा मुख्य चौक में डॉली मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। अपराधी स्ट्रांग रूम को तोड़ने में असफल रहे। सोमवार को बैंक प्रबंधन के द्वारा सूचना देने के बाद बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक मनोज सिंह व सअनि अरविंद मेहता ने जवानों के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बोकारो थर्मल स्थित बीओआई के प्रबंधक भी पहुंचे।
देखने के बाद अनुमान लगाया गया कि अपराधी शनिवार-रविवार की रात बैंक मैनेजर चैम्बर की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। अपराधियों ने यूपीएस मशीन की तोड़फोड़ कर दी ताकि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सायरन काम नहीं कर सके। उसके बाद अपराधी स्ट्रांग रूम जाने से पहले लगी शटर का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम की तरफ पहुंच गए। लेकिन यहां स्ट्रांग रूम का बोल्ट तोड़ने में असफल रहे। अपराधियों ने कैश सहित सभी काउंटरों का डोर खोलकर नगदी आदि रुपए खोजने का भी प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं प्राप्त हुआ। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब बैंक का सफाईकर्मी पहुंचा तब उसे यह पता चला। सफाई कर्मी ने तुरंत बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस संबंध में बैंक मैनेजर अमरदीप केसरी ने बताया कि नकाबपोश अपराधी चोरी करने में असफल रहे। अपराधियों द्वारा यूपीएस मशीन एवं वायरिंग को क्षतिग्रस्त करने की वजह से बैंक में बिजली आपूर्ति आदि तकनीकी काम ठप हो चुका है। बोकारो थर्मल पुलिस वीडियो फूटेज आदि के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में लग गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।