सीएम ममता को पत्र देकर पुनर्विचार का आग्रह
चंद्रपुरा के यूनाईटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जेनरल सेक्रेट्री अशोक घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर डीवीसी के निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे डीवीसी के...
चंद्रपुरा। यूनाईटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस सेंट्रल कमेटी के जेनरल सेक्रेट्री सह डीवीसी स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार के डीवीसी की शीर्ष निकाय से अपने आप को अलग कर लेने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। घोष ने कहा है कि ऐसा करने से डीवीसी के कर्मचारियों सहित बंगाल के वासियों को नुकसान होगा। इस पत्र में डीवीसी के निर्णय में योगदान देने वालों की चर्चा की गई है। कहा है कि केंद्रीय सरकार को कॉरपोरेट क्षेत्र के हितों के पक्ष में डीवीसी प्रबंधन को विघटित करने का हालिया प्रयास से अर्थ व्यवस्था, कृषि, सिंचाई आदि को नुकसान पहुंचेगा। अत: बंगाल सरकार को इस पर पुन:र्विचार करना चाहिए। जानकारी स्टॉफ एसोसिएशन के महासचिव अनिल प्रसाद ने यहां दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।