चास में बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े 20 लाख के सोने के गहने लेकर फरार
चास में बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े 20 लाख के सोने के गहने लेकर फरारचास में बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े 20 लाख के सोने के गहने लेकर फरारचास में बाइक सवा
चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह दिनेश ज्वेलर्स के सामने खड़ी बाइक के डिक्की से शुक्रवार सुबह 11 बजे दो अपराधियों ने लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर व नगद लेकर फरार हो गए। ज्वेलरी शॉप के मालिक दिनेश कुमार का घर दुकान से कुछ दूरी पर वंशीडीह में ही है। वो बाइक की डिक्की में गहने व नगदी भरा बैग रखकर बाइक से दुकान खोलने पहुंचे। बाइक खड़ा कर दुकान खोलकर सफाई करने लगे। इस बीच बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा, दूसरा स्वर्ण व्यवसाई के बाइक का डिक्की खोलकर गहनों व नगदी भरा बैग निकाल लिया। जब स्वर्ण व्यवसाई की नजर गई, तो शोर मचाना शुरू किया। जबतक आसपास के दुकानदार इकट्ठे होते, इससे पहले दोनों अपराधी बाइक से हाईवे से होते हुए बंगाल की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची चास पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अपराधियों का हुलिया व घटनाक्रम कैद है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। सीमावर्ती इलाके को सील कर जांच पड़ताल शुरू किया गया है। स्वर्ण व्यवसाई के हिसाब से अपराधी ढाई सौ ग्राम के सोने के गहने, चांदी के गहने व 23 हजार नगद लेकर फरार हो गए।
रेकी कर की घटना
अपराधी सीधे बाइक के पास पहुंचकर डिक्की खोला और गहने लेकर फरार हो गए। अपराध का तरीका साबित करता है कि अपराधी व्यवसाई का पहले से
रेकी कर चुके थे। उन्हें मालूम था कि डिक्की में गहने व नगद मौजूद हैं। शायद यही वजह है कि अपराधी पूरी घटना को तीन मिनट से भी कम समय में अंजाम देकर फरार हो गए। चुनाव से पूर्व बाइक सवार अपराधियों ने हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ में दो महिला से सोने का चेन छीन फरार हो गए। वहीं पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे चाय पी रहे दंपति के बाइक में टांगे रूपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। परंतु किसी घटना के उद्भेदन में पुलिस को सफलता नहीं मिली। लिहाजा बेखौफ अपराधियों ने चास में दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।