चौहान परिवार ने मनाया मां वत्सला भवानी पूजनोत्सव
चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान पार्क में मां वत्सला भवानी का वार्षिक पूजनोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर चौहान परिवार के सदस्यों ने मंदिर में पूजा की और क्षेत्र की समृद्धि की कामना...
दामोदा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान पार्क में मंगलवार को मां वत्सला भवानी की वार्षिक पूजनोत्सव सह चौहान परिवार का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक पूजनोत्सव के दौरान मां वत्सला भवानी मन्दिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजनोत्सव मनाया गया। इस दौरान चौहान परिवार के महिला पुरूष व बच्चों ने मां वत्सला भवानी मन्दिर परिसर में मत्था टेका एवं क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एसपी चौहान एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार चौहान व सचिव देवानन्द चौहान ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सहायक सचिव महेश प्रसाद चौहान, अशोक चौहान, प्रेमलाल चौहान, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर चौहान, सहायक कोषाध्यक्ष सुदामा चौहान, सुरेन्द्र चौहान, बन्ने, प्रीतम चौहान, दयानंद चौहान, गया प्रसाद चौहान, सीएल चौहान, वार्ड सदस्य ज्योतिष चौहान, पूर्व मुखिया तिलक सिंह चौहान, बलवंत चौहान, सुरजदेव चौहान व सुनदिल चौहान ने सराहनीय योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्या सागर हाई स्कूल के उप प्राचार्य निरु चौहान ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।