Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAnnual Sports Competition Concludes at DVC Plus Two High School Chandrapura

जूनियर में पीयूष व पूनम एवं सीनियर में देव व रूथ चैंपियन

चंद्रपुरा में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ। जूनियर ग्रुप में पीयूष कुमार गुप्ता और पूनम कुमारी चैंपियन बने। सीनियर वर्ग में देव किस्कू और रूथ मुर्म ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 11 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन कई खेल प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप बालक वर्ग में पीयूष कुमार गुप्ता व बालिका वर्ग में पूनम कुमारी चैंपियन बनी। वहीं सीनियर बालक वर्ग का चैंपियन देव किस्कू व बालिका वर्ग में रूथ मुर्म रही। 100 मीटर दौड़ के जूनियर में पीयूष, विकास चित्रकार व सूर्या हेम्ब्रम, बालिका वर्ग पूनम कुमारी, अंजली गोराई व अनुराधा कुमारी, 200 मीटर रेस के बालक वर्ग में करन कुमार, सूर्या हेम्ब्रम व सत्यम कुमार, बालिका में अनुराधा कुमारी, अंजली गोराई व पूर्णिमा कुमारी, ऊंची कूद बालक में पीयूष, सूर्या व करन, बालिका में डोली, लाडली व प्रीति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। मुख्य अतिथि डीवीसी सीटीपीएस के सीनियर जीएम सह प्रोजेक्ट हेड विजयानंद शर्मा, सीनियर जीएम (एचआर) डा डीसी पांडेय, अभिजीत घोष, डा पीके घोष आदि ने सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया तथा सभी की सराहना की। प्राचार्य अमूल्य सिंह सरदार ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन शिक्षक भुवनेश्वर महतो ने किया। आरके चौधरी, परवींद कुमार, ए शेखावत, रवींद्र कुमार, पूनम पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सरजू रविदास, उतम कुमार माजी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें