Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAnnual Conference of Janata Mazdoor Sangh Highlights Growing Union Strength Amid Privatization in Coal India

कोल इंडिया में निजीकरण तेजी से बढ़ रहा, रोकना जरूरी: सिद्धार्थ

बेरमो के कुरपनिया स्थित सामुदायिक भवन में जनता मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि कोल इंडिया में तेजी से निजीकरण हो रहा है, जो मजदूरों के हितों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
कोल इंडिया में निजीकरण तेजी से बढ़ रहा, रोकना जरूरी: सिद्धार्थ

जरीडीह बाजार।बेरमो के कुरपनिया स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को जनता मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीसीएल के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने की। मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि विगत 15 वर्षों से जनता मजदूर संघ का यह आयोजन दर्शाता है कि बेरमो में यूनियन मजबूती के साथ खड़ा होने का काम कर रही है। कहा कि कोल इंडिया में निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है पहले आउटसोर्सिंग हो रही थी अब एमडीओ आ गए हैं जिसे खदानें अब निजी मालिकों को 25 से 30 वर्षों के लिए दिए जा रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें शामिल हो रही हैं। रेवेन्यू शेयरिंग की परंपरा शुरू हो गई है। कोल इंडिया में मैन पावर को पूरी तरह से घटाने की मंशा है। ज्यादातर प्राइवेट प्रोजेक्ट लाने की तैयारी हो रही है जहां जॉब की सिक्योरिटी नहीं रहेगी। मजदूरों का शोषण अभी भी ठेका कंपनियों में हो रहा है और आगे भी होगा। अब उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। चार लेबर कोड लागू हो रहे हैं जिससे मजदूरों और श्रमिक संगठनों के हक को पूरी तरह से छीनने की तैयारी की गई है। कहा कि ट्रेड यूनियन का अस्तित्व बचेगा तभी मजदूरों का भी हित होगा। कहा कि मैंने जेबीसीसीआई की बैठक में मजदूरों के कई मुद्दों को गंभीरतापूर्वक उठाया है। एचएमएस की बदौलत मजदूरों को विगत वर्ष सम्मानजनक एमजीबी मिला था। अध्यक्षीय संबोधन में यूनियन के सीसीएल जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि मजदूर हैं तभी हम इस मंच में हैं। स्व सूर्यदेव सिंह ने 1977 में मजदूरों के दमन के खिलाफ यूनियन का गठन किया था आज यूनियन की कमान युवा हाथों में और भी मजबूत बनकर कोल इंडिया में बढ़ता जा रहा है। सीसीएल उपाध्यक्ष अशोक कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मजदूरों का विश्वास लगातार यूनियन पर बढ़ा है। स्वागत संबोधन में जिप सदस्य सह यूनियन के जोनल सचिव टीनू सिंह ने कहा कि आज प्रबंधन मजदूरों को दबाने का काम कर रही है। सेवानिवृत्ति के बाद आवास नहीं छोड़ने पर मजदूरों की गाढ़ी कमाई को रोका जा रहा है इस पर डीवीसी व बीएसएल जैसे प्रावधान होने चाहिए जिससे मजदूरों को क्वार्टर लीज पर मिल सके। कहा कि ठेकेदार और प्रबंधन मिलकर आउटसोर्सिंग मजदूरों के हक को छीनने का काम कर रहे हैं। संचालन खुर्शीद अख्तर ने किया। वहीं विभिन्न यूनियनों को छोड़कर कई ने संघ की सदस्यता ली। अध्यक्ष अशोक रविदास, सचिव कमोद यादव, ढोरी अध्यक्ष धीरज पांडेय, सचिव विकास सिंह, एकेके ओसीपी सचिव संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, शिबू कुमार डे, डीपी मौर्या, अहमद हुसैन, कमलेश प्रसाद, हरीलाल तेली, मायनाक मुखर्जी, हाजी आसिफ, महबूब, देव कुमार, भुलन सिंह, अर्जुन सिंह, कृष्णा सिंह, पिंटू सिंह, बबलू रवानी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें