हमें अपने आप में बदलाव लाने की जरूरत है: जयमंगल
शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधायक कुमार जयमंगल ने शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ अफसर खान ने विद्यालय के टॉपर बच्चों को पुरस्कार देने...
जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन विद्यालय के पदेन अध्यक्ष एवं बोकारो कोलियरी के पीओ एनके सिंह, बीएंडके एरिया के क्षेत्रीय वित्त अधिकारी ज्ञानेंदु चौबे, राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन, दिल्ली से आई प्रोफेसर साजिया परवीन, विद्यालय के सचिव सुबोध सिंह पवार व अध्यक्ष अफजल अनीष सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि हमें अपने आप में बदलाव लाने की जरूरत है। जब हम अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं तो वहां पढ़ाने वाले शिक्षक की जाति व धर्म के बारे में कभी नहीं पूछते हैं परंतु जब वह बच्चा घर पहुंचता है तो उसे जाति, धर्म, बाहरी व भीतरी के बारे में बताते हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है। भाकपा नेता आफताब आलम खान ने कहा कि अब बेरमो में भी नई पीढ़ी में पढ़ाई का जुनून दिख रहा है। पूर्ववर्ती छात्र दिल्ली से आए डॉ अफसर खान ने घोषणा किया कि वह विद्यालय के टॉपर बच्चों को प्रत्येक वर्ष ट्राफी तथा 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। जैक बोर्ड की परीक्षा में टॉप आने वाले छात्र शाहबाज खान को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया गया। पूर्ववर्ती छात्र प्रो आशीष सिंह ने भी पुस्तकालय के लिए आर्थिक मदद देने की बात कही। संचालन विद्यालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह ने किया। श्रमिक प्रतिनिधि देवतानंद दुबे, जयनाथ तांती, बृज बिहारी पांडे, पूर्ववर्ती छात्र गुलाम जिलानी, हेमचंद सरकार, रिया सिंह व अवंतिका कुमारी ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।