Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोAll India Inter Steel Plant Cricket Tournament Begins on November 26 in Bokaro

अखिल भारतीय अंतर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नमेंट 26 नवंबर से

सेल से जुड़ी कुल 8 स्टील प्लांट की टीमें होंगी शामिलअखिल भारतीय अंतर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नमेंट 26 सेअखिल भारतीय अंतर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नमे

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 24 Nov 2024 12:45 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से अखिल भारतीय अंतर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 नवंबर से सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम व ट्रेनिज हॉस्टल मैदान में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में सेल से जुड़ी 8 स्टील प्लांट की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर बीएसएल खेल विभाग की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। यह जानकारी बीएसएल खेल विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुभाष रजक ने दी। बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 स्टील प्लांट की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी क्रिकेट टीमों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था ट्रेनिज हॉस्टल में ही की गई है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर बीएसएल क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में जारी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली क्रिकेट टीमों में राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट वर्णपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बीआईएसएल भद्रावती स्टील प्लांट, सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, सेल कॉरपोरेट आफिस व मेजबान बोकारो स्टील प्लांट की क्रिकेट टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह 20 ओवर का मैच खेला जाएगा। जिसमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों के बोकारो स्टील आ जाने के बाद 25 नवंबर को आयोजित होने वाली मैनेजर्स मिटिंग में लॉटरी के माध्यम से मैच फिक्सचर तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें