अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
चित्र परिचय:11: स्वच्छता अभियान में शामिल कॉलेज के प्रशिक्षु।अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में चला स्वच्छता अभियानअल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में
अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में एनएसएस की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व कॉलेज के अभिभावक डॉ रईश अहमद खान, सचिव शदाब रईश खान की ओर से किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के प्रांगण से शुभारंभ करते हुए सेक्टर 6 मार्केट प्लेस तक इस अभियान को चलाया गया। इस कार्यक्रम में साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कॉलेज की प्रचार्य डॉ कयाम जेहरा सहित बीएड, डीएलएड के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. कुलदीप दास की ओर से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।