हनुमान मंदिर में 15 नवंबर को अखंड हरि कीर्तन अष्टजाम
चास के कुंवर सिंह कॉलोनी में 15 नवंबर को अखंड हरिकिर्तन अष्टजाम का आयोजन किया जाएगा। कीर्तन सम्राट कुमार अर्जुन की मंडली शामिल होगी। आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति के सदस्यों ने कार्यों का बटवारा...
चास। चास कुंवर सिंह कॉलोनी हनुमान मंदिर आखाड़ा परिसर में 15 नवंबर को अखंड हरिकिर्तन अष्टजाम किया जाएगा। इसमें हरिकिर्तन सम्राट कुमार अर्जुन की कीर्तन मंडली शामिल रहेगा। उक्त बातें मंगलवार को श्री महावीर मंदिर आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आयोजन के सफल संचालन को लेकर सदस्यों के बीच विभिन्न कार्यो का बटवारा कर दिशा निर्देश दिया गया। सदस्य मिले दायित्वों के तहत कार्यों को करेंगे। 16 नवंबर को पुर्णाहूति व चंदन राज की भजन प्रस्तुति होगी। मंटू राय भजन व कीर्तन मंडली अष्टजाम के साथ समापन तक रहेगी। उतिन यादव ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान हनुमान आखाड़ा की ओर से प्रतिवर्ष की आयोजित अखंड हरि कीर्तन अष्टजाम बंद कर दिया गया था। लेकिन करीब दो वर्ष बाद इस साल हर्षोल्लास के साथ अष्टजाम का आयोजन होगा। कीर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसको लेकर समिति के सदस्य किर्तन से लेकर पूर्णाहुति तक परिसर में तैनात रहेंगे। मौके पर छोटे लाल, राज किशोर सिंह, निर्मल यादव, रामाशंकर सिंह, अजय पाल सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।