Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAJASU Protests Against Job Discrimination at BPCL Plant in Bokaro

बीपीसीएल प्रबंधन मजदूरों और स्थानियों का शोषण बंद करें - सचिन महतो

बीपीसीएल प्रबंधन मजदूरों और स्थानियों का शोषण बंद करें - सचिन महतोबीपीसीएल प्रबंधन मजदूरों और स्थानियों का शोषण बंद करें - सचिन महतोबीपीसीएल प्रबंधन म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 14 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट के मुख्य गेट के समीप एकदिवसीय हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना को सम्बोधित करते हुए सचिन महतो ने कहा कि बीपीसीएल प्लांट यहां के विस्थापित रैयतों की जमीन पर स्थापित है। लेकिन प्रबंधन ने न तो किसी विस्थापित को नियोजन दिया है, और न ही किसी तरह की सुविधा प्रदान करने का काम किया है। कहा प्लांट में झारखंड के बाहर के लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है। हमारे यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, रोजी-रोटी के लिए प्रदेश पलायन को विवश है। कहा कि प्लांट द्वारा फैल रहे गैस प्रदूषण (दुर्गंध) से आसपास रह रहे लोग पीड़ित है। जो की हानिकारक है। यहां रह रहे बच्चे बुजुर्ग एवं महिला की सेहत पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा। इस दौरान सुमित्रा सिंह, नीता देवी, बासमती देवी, रेखा देवी, सहोदरी देवी, मंजू देवी, कल्पना देवी, अनीता देवी, मालती देवी, शांति देवी, बीरेंद्र हरि, रमेश सिंह, तापेश महतो, सरयू महतो, मुन्ना ओझा, अजीत रजवार, अजय गोस्वामी, ख़ुर्दूस अंसारी, रामलाल सोरेन, अखिलेश पांडेय, विजय पांडेय, विकाश सिंह, हर्ष तिवारी, राजीव पांडेय, नवीन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें