Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोAJASU Party Meeting in Chandankiyari Focuses on Development and Employment

चंदनकियारी विधानसभा का सर्वांगीण विकास के लिए लडेंगे चुनाव : उमाकांत रजक 

चंदनकियारी में आजसू पार्टी की बैठक हुई, जिसमें पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे चंदनकियारी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे और बेरोजगारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Sep 2024 12:58 AM
share Share

चंदनकियारी। प्रतिनिधि आजसू पार्टी की बैठक चंदनकियारी स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश महतो व संचालन विश्वनाथ महतो ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चंदनकियारी विधानसभा का सर्वांगीण विकास के लिए ही चुनाव लडूंगा। चंदनकियारी विधानसभा का विकास के लिए संघर्ष करूंगा। रजक ने कहा जब तक चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से लेकर गली -गली का विकास और बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। लोगों के विश्वास और भरोसा को कभी टूटने नहीं देंगे। रजक ने कहा कि चन्दनकियारी विधानसभा के लोगों के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा हूं। कहा कि इस बार चंदनकियारी की जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। हमें जनता की सेवा पर विश्वास है। रजक ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जनता के आशीर्वाद से यह क्षेत्र शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अन्य विधानसभा क्षेत्रों की अपेक्षा बेहतर होगा । कहा चंदनकियारी विधानसभा में आज भी नागरिक सुविधाएं नदारद है । लोग फटेहाल जीवन जीने को विवश हैं । रजक ने कहा चन्दनकियारी विधानसभा में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है। अंचल से लेकर प्रखंड कार्यालय में जनता के जरुरी कार्यों का निष्पादन नहीं हो रहा है । कहा कि लगान रसीद और दाखिल खारिज के नाम पर लूट मची हुई है । मौके पर राजेश महतो, अश्विन महतो, बधन शर्मा, सुभाष शेखर, भोलानाथ गोप, राजेश भगत, अनवर अंसारी, दुर्गाचरण महतो, विश्वनाथ महतो, सुषेन रजवार, शिबु महतो, नेमचांद महतो,गोरांई, शत्रुघ्न महतो, मनटुलाल महतो, महाराज महतो, राजकुमार सिंह,किरण मांझी, बाटुल राय, मनोज माहथा, परशुराम महतो, किरीटी शर्मा, नरेश महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें