Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAgency Denies Toll Collection from Sand-laden Vehicles in Chas

टोल वसूली में लगे एजेंसी को बदनाम करने की साजिश: हरिबोल शर्मा

चास नगर निगम क्षेत्र के बस पड़ाव बंदोबस्ती में एजेंसी ने बालू उठाव वाहनों से टोल वसूली से इनकार किया। एजेंसी के हरिबोल शर्मा ने कहा कि निगम की गाइडलाइन के अनुसार ही टोल लिया जाता है। यदि किसी स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 23 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on

चास, प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के बस पड़ाव बंदोबस्ती में लगे एजेंसी ने बालू उठाव वाहनों से टोल वसूली से साफ इंकार किया। रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि एजेंसी के हरिबोल शर्मा ने कहा कि निगम की जारी गाईडलाईन के अनुसार ही क्षेत्र में टोल लिया जाता है। बालू लदे वाहनों से किसी प्रकार का अब तक कोई टोल नहीं लिया जाता है। अगर कही से बालू लदे वाहनों से टोल लिया जाता है तो इसमें जांच करते हुए कार्रवाई की जरूरत है। दस दिन पूर्व कोयला-बालू लदे वाहनों से टोल वसूली मामलें का वीडिया वायरल मामलें पर उन्होंने बताया कि एजेंसी को बदनाम करने की किसी की ओर से साजिश है। एजेंसी की ओर से क्षेत्र में नियम संगत टोल वसूली किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें