टोल वसूली में लगे एजेंसी को बदनाम करने की साजिश: हरिबोल शर्मा
चास नगर निगम क्षेत्र के बस पड़ाव बंदोबस्ती में एजेंसी ने बालू उठाव वाहनों से टोल वसूली से इनकार किया। एजेंसी के हरिबोल शर्मा ने कहा कि निगम की गाइडलाइन के अनुसार ही टोल लिया जाता है। यदि किसी स्थान पर...
चास, प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के बस पड़ाव बंदोबस्ती में लगे एजेंसी ने बालू उठाव वाहनों से टोल वसूली से साफ इंकार किया। रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि एजेंसी के हरिबोल शर्मा ने कहा कि निगम की जारी गाईडलाईन के अनुसार ही क्षेत्र में टोल लिया जाता है। बालू लदे वाहनों से किसी प्रकार का अब तक कोई टोल नहीं लिया जाता है। अगर कही से बालू लदे वाहनों से टोल लिया जाता है तो इसमें जांच करते हुए कार्रवाई की जरूरत है। दस दिन पूर्व कोयला-बालू लदे वाहनों से टोल वसूली मामलें का वीडिया वायरल मामलें पर उन्होंने बताया कि एजेंसी को बदनाम करने की किसी की ओर से साजिश है। एजेंसी की ओर से क्षेत्र में नियम संगत टोल वसूली किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।