चास में शनिवार को लगेगा एक दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर
चास में शनिवार को लगेगा एक दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर चास में शनिवार को लगेगा एक दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविरचास में शनिवार को लगेगा एक दि
चास प्रतिनिधि। चास गुरूद्वारा रोड़ में शनिवार से नैतिक हेल्थ संस्थान की ओर से एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण व जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ संजय कुमार शामिल रहेंगे। जानकारी बुधवार को प्रेस बयान जारी करते हुए संस्थान के विशाल कुमार ने दिया। विशाल ने एक्यूप्रेशर से होने वाले लाभ और इसके जरिए जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज की बात कही। उन्होंने कहा कि शिविर में एक्यूप्रेशर पद्धति से गैस, कब्ज, एसिडिटी, लकवा, माइग्रेन, कमर, एड़ी, घुटने, पीठ दर्द, सरवाइकल स्फेंडिलाइटिस, गठिया, साइटिका, मोटापा, डायबिटीज जैसे रोगों का उपचार बिना किसी दवा या औषधि से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।