Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAction Against Illegal Construction in Chas Building Plans Under Scrutiny

चास निगम क्षेत्र में नक्शा के विपरीत बने भवन को तोड़ने के लिए जांच शुरू

चास निगम क्षेत्र में नक्शा के विपरीत बने भवन को तोड़ने के लिए जांच शुरू चास निगम क्षेत्र में नक्शा के विपरीत बने भवन को तोड़ने के लिए जांच शुरूचास निग

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 12 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

चास प्रतिनिधि। शहर के अपार्टमेंट व बहुमंजिला भवनों में नक्शा से छेड़छाड़ व नक्शा के विपरीत निर्माण कार्य मिलने पर भवन को तोड़ते हुए निगम एक्ट की तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की शुरूआत करते हुए भवनों का नक्शा जांच गुरूवार से शुरू किया है। क्षेत्र में करीब 20 से अधिक भवनों में नक्शा के विपरीत निर्माण कार्य की शिकायत मिली है। क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बन रहे भवनों पर निगम प्रशासन की नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि नक्शा में छेड़छाड़ सहित बिल्डिंग बॉयलेज के विपरीत बने भवनों का सूची बनाने का निर्देश दिया है। भारी संख्या में नक्शा के विपरीत बहुमंजिला भवन बनने की लगातार शिकायत मिल रहा है। विभिन्न जगहों पर मुख्य मार्ग तक भवन का छज्जा आदि निर्माण कार्य बनने की शिकायत है। विभिन्न जगहों पर संपर्क पथ इस कारण संक्रीण बन गया है।

चिराचास में विभिन्न मोड़ बना दुर्घटना प्वाइंट:

चिराचास के विभिन्न मोड़ जैसे तैसे बहुमंजिला भवनों के बनने से दुर्घटना प्वाइंट बन गया है। जिसमें पाण्डेय पुल सहित आगे की चौक शामिल है। इसमें लोग आए दिन आवाजाही के दौरान दुर्घटना के शिकार होते है। मामलें में स्थानीय की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए इस ओर निगम प्रशासन की ओर से जांच के साथ कार्रवाई की मांग किया गया। लेकिन अब तक इस ओर निगम प्रशासन चुप्पी साधी रही। लेकिन अब निगम में नये अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के नक्शा में सख्ती के साथ निगमवासियों को ऐसे मामलों में राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

क्षेत्र के कई भवनों पर गलत नक्शा के कारण कार्य बंद:

निगम प्रशासन की माने तो नक्शा जांच को लेकर विभिन्न वार्ड क्षेत्र में नक्शा के विपरीत निर्माण कार्य के सूचना को लेकर पांच से अधिक भवनों के निर्माण कार्य को रोक लगा दिया गया है। जब तक नक्शा सुधार नही हो जाता तब तक ऐसे भवनों में निर्माण कार्य करने का सख्ती हिदायत व निर्देश दिया गया है। इस बाबत अपर नगर आयुक्त ने बताया कि समय लगेगा लेकिन निगम क्षेत्र में नक्शा में छेड़छाड़ व नक्शा के विपरीत बनने पर सीधी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें