पिलपिलो में लावारिस हालत में मिली बाइक
बोकारो थर्मल के नावाडीह प्रखंड स्थित कंजकिरो पंचायत में एक लावारिस पल्सर बाइक मिली। राहगीरों ने सुबह बाइक को गड्ढे में देखा, जिसका नंबर जेएच09एएच-3558 है। यह बाइक गोविन्दपुर सीसीएल कॉलोनी के राहुल...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड स्थित कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो फुटबॉल मैदान के आगे फोरेस्ट ट्रेंच के गड्ढे में लावारिस हालत में पल्सर बाइक मिली। अहले सुबह राहगीरों की नजर बाइक पर गयी जिसका नम्बर जेएच09एएच-3558 है। इसकी सूचना पेंक-नारायणपुर थाना को मिलने के बाद एएसआई संजय कुमार अपने कब्जे में बाइक को लिए। सूचना के अनुसार बाइक गोविन्दपुर सीसीएल कॉलोनी राहुल कुमार महतो की है। वे गोविंदपुर परियोजना में नौकरी करते हैं। सीसीएल में कांटा बाबू के पद पर पदस्थापित हैं। बाइक को किनारे खड़ी करनी चाही तो गड्ढे में चला गया। अकेला रहने के कारण बाइक को उठा नहीं पाए तो पैदल चल दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।