10 महीने बाद खुले बोकारो जिले के नौ कस्तूरबा स्कूल
जिले के नौ प्रखंडों में स्थित 9 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के कक्षा 10वीं और 12वीं में पठन-पाठन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन...
जिले के नौ प्रखंडों में स्थित 9 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के कक्षा 10वीं और 12वीं में पठन-पाठन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने दी।
बताया कि जिस प्रकार जिले के सरकारी हाई स्कूल व प्लस 2 स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा कीऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गई हैं, उसी प्रकार 9 केजीबवी में का भी संचालन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि केजीबीवी में अध्ययनरत छात्राओं को अचानक सूचना दिए जाने से पहले दिन 40 प्रतिशत ही कक्षा में उपस्थिति रही। वहीं, कई छात्राओं को अभिभावक की ओर से समय पर सहमति पत्र नहीं दिए जाने से स्कूल नहीं पहुंच सकीं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पठन-पाठन का कार्य शुरू कराया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आनलाइन माध्यम से अन्य कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति जारी रहेगा। कहा कि स्कूल खोलने से पहले सभी कक्षाओं को सेनेटाइज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।