राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई के पूर्व खिलाड़ियों का लगेगा प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई के पूर्व खिलाड़ियों का लगेगा प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई के पूर्व खिलाड़ियों का लगेगा प्रशिक्षण शिविर राष्
बोकारो, प्रतिनिधि। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर में शुरू होगा। इससे पूर्व राज्य के विभिन्न खेलों में चयनित जिले के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के पूर्व चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के आयोजन तिथि के एक दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। प्रशिक्षण अंडर 17 बालक बालिका का गणपत राय इंडोर स्टेडियम रांची में 22 से 29 दिसंबर तक, कबड्डी अंडर-19 बालक और बालिका का अल्बर्ट एक्का कबड्डी स्टेडियम में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक, वुशु खेल का प्रशिक्षण अंडर-19 बालक और बालिका का ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम खेल गांव में 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक, कबड्डी अंडर 14 बालक- बालिका अल्बर्टा एक्का कबड्डी स्टेडियम खेल गांव में 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक, खो-खो अंडर 17 बालक और बालिका अल्बर्टा एक्का खो-खो स्टेडियम खेल गांव में 8 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, वॉलीबॉल अंडर-19 बालक का प्रशिक्षण टाना भगत स्टेडियम में 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक व हैंडबॉल का प्रशिक्षण शिविर अंडर 17 बालक बालिका का हरिवंश टाणा भगत स्टेडियम में 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक, एथलेटिक्स अंडर-17 बालक बालिका बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम खेल गांव में 21 नवंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा। प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक शिविर में भाग लेने के लिए प्रस्थान तिथि से 1 दिन पूर्व से टीम की वापसी तक प्रतिनियुक्त रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।