Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारो62 Corona samples from Bokaro district sent for investigation PMCH Dhanbad

बोकारो जिले से 62 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए पीएमसीएच धनबाद

बोकारो जिले में गुरुवार रात तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तीनों मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पहली बार चास की घनी आबादी...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Sat, 30 May 2020 05:22 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो जिले में गुरुवार रात तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तीनों मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पहली बार चास की घनी आबादी के बीच तारानगर में 45 वर्षीय कोरोना मरीज की पुष्टी होने के बाद चासवासियों की चिंता बढ़ गई है। 
मुंबई से आने के बाद यह युवक होम क्वारंटाइन में था। जिसके बाद अब सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिरकार ऐसे मरीज को सरकारी क्वारंटाइन में क्यों नहीं रखा गया। 

पीड़ित के परिजनों का लिया गया सैंपल : कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी होने के बाद शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित के सभी 6 परिजनों के स्वाब जांच के लिए लिए। साथ ही इसे तत्काल धनबाद पीएमसीएच भी भेज दिया गया। सभी छह परिजनों को सरकारी क्वारंटाइन में शिफ्ट कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने सभी लोगों को क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी है। उक्त मोहल्ले को सुबह ही सेनेटाइज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों से 62 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें चास निवासी के छह परिजनों के भी सैंपल हैं।
नौ दिनों में मिला नौ संक्रमित मरीज : जिले में नौ दिनों के अंदर नौ नए कोरोनावायरस  के मरीज मिले। 21 मई से 28 मई के बीच नए नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जिले में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 19 है। हालांकि जिस अनुपात में कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उस अनुपात में रिकवरी का प्रतिशत कम नहीं है। नौ दिन में नौ मरीज जरूर मिले हैं, लेकिन इनमें से पांच ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में चार मरीज भर्ती हैं। 28 मई की देर रात तीन को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि पहले से एक मरीज भर्ती है।

आंकड़ों में मरीजों की संख्या है 20 : जिले में अबतक 20 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी विभाग की तकनीकी गड़बड़ी के कारण  कोरोना मरीजों की संख्या 20 बताई जा रही है। जबकि जिले में कुल मरीजों की संख्या 19 ही है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने कहा कि राज्य सरकार के आईडीएसपी पोर्टल में 20 मरीजों की संख्या इसलिए दिख रही है, क्योकि बोकारो के आईडीएसपी विभाग ने इसकी सूचना सरकार को नहीं दी है। सरकार को इसकी सूचना भेज दी जाएगी। कंफ्यूजन की वजह है कि 25 मई को दो कोरोना मरीजा मिले थे। बाद में एक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसकी जानकारी आईडीएसपी के पदाधिकारी ने राज्य सरकार को नहीं दी। इसी का नतीजा है कि बोकारोवासी भी बोकारो में अब तक 20 कोरोना मरीज मिलने की बात कर रहे हैं। 

चंदनकियारी में 197 प्रवासी की जांच की गई  : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ ने अलग-अलग गांवों में पहुंचकर 197 लोगों की जांच कर उन्हें विटामिन सी की गोली के अलावा नींबू, संतरा, मौसमी फल खाने का सलाह दी।  

सदर अस्पताल में मिला संदिग्ध स्टाफ : सदर अस्पताल के ट्रू नेट मशीन में शुक्रवार को सैंपल जांच के बाद कोरोना संदिग्ध रिपोर्ट आने के बाद पूरे अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप है। भर्ती मरीजों में भी खौफ है। सिविल सर्जन ने बताया कि इसका पता हमें नहीं है। ऐसी रिपोर्ट मेरे पास नहीं आई है पर जानकारी मिली है कि जांच में संदिग्ध रिपोर्ट आई है। जिस कारण मामले को स्वयं अपने स्तर से देखते हुए सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाएगा।       

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें