Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारो24th International Santhal Sarna Dharma Mahasammelan Begins in Gomia with Chief Minister s Participation

एक पेज की लीड: लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू

ललपनिया में तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय आयोजन का मुख्य समारोह कार्तिक पूर्णिमा को, पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 14 Nov 2024 12:55 AM
share Share

बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन राजकीय महोत्सव के साथ बुधवार से शुरू हो गया। मुख्य समारोह कार्तिक पूर्णिमा को सोहराय कुनामी के दिन शुक्रवार को होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन ने बताया कि उस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आकर पूजा अर्चना करेंगे।

महासम्मेलन के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी था। पार्किंग स्थलों में वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। अनुमान के मुताबिक इस बार कुल तीन दिनों में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महासम्मेलन में भाग लेने को नेपाल से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को पहुंचेगा। बुधवार को बंगाल व ओड़िशा से ज्यादातर श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।

पूरे ललपनिया में श्रद्धालुओं की चहलकदमी से रौनक है। वहीं चौक-चौराहों पर आकर्षक विद्युत साज सजावट भी आकर्षण का केंद्र है। सांस्कृतिक बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा तथा बीडीओ व सीओ सहित पुलिस पदाधिकारियों का हर संभव व्यवस्था को व्यवस्थित कराने में जोर था। टीटीपीएस बड़ा मैदान में टेंट सिटी का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यहां करीब दस हजार श्रद्धालुओं के रहने-खाने का इंतजाम हैं। वहीं सामुदायिक धर्मशाला, टीटीपीएस के सामुदायिक भवन आदि जगहों में भी श्रद्धालुओं को ठहराया जा रहा है।

महासम्मेलन के सफल संचालन को जिला प्रशासन और आयोजन समिति लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति सक्रिय है। पहाड़ में सात किमी ऊपर लुगुबुरु घिरी दोलान स्थित पुनाय थान में विधि व्यवस्था को लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट सक्रिय है। महासम्मेलन को लेकर चिन्हित दस पोस्ट्स में दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गई है। जबकि श्यामली गेस्ट हाउस में मॉनेटरिंग कक्ष बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें