Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारो15th Day-Night Football Tournament Concludes in PIPRADIH with Cultural Performances

सहरिया को 5-4 से हरा बेलरगड़ा ने जीता खिताब

बोकारो थर्मल के नावाडीह प्रखंड में 15वें दो दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच में बेलरगड़ा ने सहरिया को 5-4 से हराया। उद्घाटन में मुखिया ललीता देवी और अन्य अतिथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 18 Oct 2024 01:15 AM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पिपराडीह में 15वां दो दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गयी। फाइनल मैच सहरिया बनाम बेलरगड़ा की टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मुखिया ललीता देवी, प्रतिनिधि रेवतलाल महतो, समाजसेवी कुलेश्वर महतो, श्यामसुंदर महतो व भीम महतो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सहरिया और बेलरगड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें बेलरगड़ा की टीम ने सहरिया की टीम को 5-4 से पराजित कर खिताब जीत लिया। दुधिया रोशनी में प्रतियोगिता में अंडर-19 राष्ट्रीय टीम झारखंड-बिहार के खिलाडी ऋतुराज विद्यार्थी आर्कषण के केंद्र बने रहे। विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा हीरो स्पलेण्डर बाइक दिया गया। मनोज महतो, संतोष, अनंतलाल महतो, प्रदीप महतो, सीताराम महतो, रोहित प्रजापति, भैरो महतो, छत्रुराम महतो, रोहित प्रजापति, चन्द्रदेव महतो, बबन छेला, मोहन महतो, डालेश्वर महतो, नारायण प्रजापति, रीतेश कुमार आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें