बोकारो जिले में 93 साल के बुजुर्ग समेत 15 संक्रमित स्वस्थ
जिले में 93 साल के बुजुर्ग समेत 15 लोगों ने मंगलवार को कोरोना को मात दे दी। सभी को घर भेज दिया गया। जिला कोविड केयर सेंटर से मंगलवार रात 11 लोग घर भेजे गए। जिसमें पिंड्राजोरा निवासी 45 वर्षीय...
जिले में 93 साल के बुजुर्ग समेत 15 लोगों ने मंगलवार को कोरोना को मात दे दी। सभी को घर भेज दिया गया। जिला कोविड केयर सेंटर से मंगलवार रात 11 लोग घर भेजे गए। जिसमें पिंड्राजोरा निवासी 45 वर्षीय युवक, सेक्टर 11बी का 45 वर्षीय युवक, सेक्टर 2 की 35 वर्षीय महिला, सेक्टर 2सी का 26 वर्षीय युवक, कुरपनिया बेरमो की 25 वर्षीय युवती, सेक्टर 1सी का 26 वर्षीय युवक, दुंगदी बाजार का 36 वर्षीय युवक, भतुआ चास का 30 वर्षीय व्यक्ति, कैलाश नगर का 38 वर्षीय व्यक्ति दो व्यक्ति, रामनगर बेरमो की 33 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं, बोकारो जनरल अस्पताल से बोकारो स्टील सिटी सेक्टर-12 निवासी 62 वर्षीय पुरुष, बालीडीह गोस्वामी टोला निवासी 20 साल की युवती, चीरा चास निवासी 50 वर्षीय पुरुष व बंसीडीह चास निवासी 39 वर्षीय पुरुष स्वस्थ्य हुए। सभी को घर भेज दिया गया। जिले में अब 68 सक्रिय केस हैं।
कोरोना से करें स्वयं बचाव : मरीजों को छुट्टी देने के क्रम में सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने कहा कोविड-19 वायरस के संक्रमण से लोग स्वयं अपने आप को बचा सकते हैं। इस वायरस से बचने का केवल एकमात्र तरीका है कि आप अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लोग वायरस को लेकर काफी निडर हो गए हैं और बिना मास्क अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल कर किसी भी भीड़ का हिस्सा बन जा रहे हैं जो कोविड-19 वायरस को निमंत्रण दे रहे हैं।
बोकारो में दो नए संक्रमितों की पुष्टि : जिला में मंगलवार को कोविड 19 के दो नए केस मिले। पहला केस 20 वर्षीय युवक गोमिया व दूसरा 23 वर्षीय युवक नावाडीह का रहने वाला है। दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। जिले में कुल सक्रिय मामले अब 79 हो गए हैं। मंगलवार को 655 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें आरटीपीसीआर धनबाद में 543, ट्रूनेट में 101 व एंटीजन में 11 शामिल हैं।
गोमिया में लगातार पांचवें दिन भी मिला कोरोना पॉजिटिव : गोमिया में पांच दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को गोमिया सीएचसी के चिकित्सक डॉ. एच बारला ने की। बताया कि सोमवार को बीडीओ रोड का छात्र 20 वर्ष कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि रविवार को भी आईईएल के एक रिटायर्ड कर्मचारी (75 वर्ष) कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रिटायर्ड कर्मचारी 24 जुलाई से रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे। जबकि उक्त छात्र कोरोना संक्रमित निकले मिठाई व्यवसाई का भतीजा है जो अपने चाचा के इलाज के दौरान साथ में था। मंगलवार को फोन से सूचना कर संक्रमित छात्र को रांची से गोमिया बुलाया गया। इसके बाद कोविड़ अस्पताल बोकारो के पुरूष विंग में शिफ्ट करा दिया गया। प्रथम और द्वितीय कांटेक्ट हिस्ट्री मुताबिक दोबारा कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को गोमिया बैंक मोड़ स्थित निजी गेस्ट हाउस से ओएनजीसी के एक कर्मचारी, शनिवार को आईईएल बीडीओ रोड में मिठाई व्यवसाई, रविवार को लटकुट्टा गांव में एक सब्जी विक्रेता सहित सोमवार को निजी कंपनी के रिटायर्ड कर्मी सहित मंगलवार को मिठाई व्यवसाई का भतीजा (छात्र) कोरोना संक्रमित मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।