औरैया हादसे के शिकार 13 आश्रितों को मिला चार-चार लाख का चेक
उत्तर प्रदेश के औरैया में 16 मई को सड़क दुर्घटना में चास प्रखंड स्थित गोपालपुर के पांच, खिराबेड़ा के सात और बाबुडीह गांव के एक प्रवासी मजदूर की हुई मौत हो गई थी। पिंड्राजोरा के गोपालपुर गांव में आयोजित...
उत्तर प्रदेश के औरैया में 16 मई को सड़क दुर्घटना में चास प्रखंड स्थित गोपालपुर के पांच, खिराबेड़ा के सात और बाबुडीह गांव के एक प्रवासी मजदूर की हुई मौत हो गई थी। पिंड्राजोरा के गोपालपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के आश्रितों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 4-4 लाख रुपये का चेक बतौर मुआवजा राशि दिया। घटना में घायल चार अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपये का चेक दिया। मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
मंत्री महतो ने कहा कि सरकार गरीब मजदूरों के भविष्य को लेकर खाका तैयार कर रही है। झारखंड का कोई भी व्यक्ति अब बाहर मजदूरी करने नहीं जाएगा। सभी कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने आश्रितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार मृतकों के प्रति संवेदनशील है। झारखंड सरकार कष्ट तो दूर नहीं कर सकती है, लेकिन सहायता जरूर करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण व उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने भी संवेदना प्रकट की और आश्रिता के बच्चों के शिक्षा में सहायता की बात कही। इससे पूर्व मृतकों के आश्रितों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने को लेकर विरोध भी किया था।
इन मृतकों के परिवार को मिली सहायता राशि : मृतक सोमनाथ गोस्वामी की मां बेला देवी, उत्तम गोस्वामी की मां तारुनी देवी, राजा जेलर गोस्वामी की मां मुन्नी देवी, चक्रधर महतो की पत्नी दीपाली देवी, राहुल सहिस की पत्नी आरती देवी, मृतक कनीलाल महतो की पत्नी रुपणी देवी, किरीटी कालिंदी की पत्नी कल्पना देवी, गोवर्धन कालिंदी के पिता गौरंगो कालिंदी, रंजन कालिंदी के पिता बनमाली कालिंदी, मनोरथ महतो की पत्नी रूबनी, डॉक्टर महतो के पिता गोपाल महतो, निरोद कालिंदी की पत्नी झिंगली देवी, जोगेश्वर कालिंदी की पत्नी अशोका देवी को चार - चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं, घायल धनंजय कालिंदी, उमेश कालिंदी ,नरेश कुमार महतो व विकास कालिंदी को 50-50 हजार रुपये का चेक मिला। जिला प्रशासन ने आंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और विधवा पेंशन का लाभ आश्रितों को दिया। गोपालन और बकरी पालन के लिए शेड निर्माण का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।