बोकारो जिले में 10 और कोरोना मरीज मिले
बोकारो जिले में गुरुवार 10 कोरोना वायरस संक्रमित मिले। जिसमें 8 धनबाद पीएमसीएच से पुष्टि हुई और 2 प्राइवेट जांच में मिले। रांची से जारी 81 संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर उपायुक्त ने बताया कि...
बोकारो जिले में गुरुवार 10 कोरोना वायरस संक्रमित मिले। जिसमें 8 धनबाद पीएमसीएच से पुष्टि हुई और 2 प्राइवेट जांच में मिले। रांची से जारी 81 संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर उपायुक्त ने बताया कि बैकलॉग के कारण आंकड़ों में अंतर आ गया है। जो सही नहीं है जिसे सुधारा जा रहा है। उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने तीन संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि एक यदुवंश नगर चास का 25 वर्षीय युवक, दूसरा जामगोरिया मोड़ चास का 32 वर्षीय व्यक्ति और तीसरा आईईएल कॉलोनी गोमिया का 45 वर्षीय युवक है। तीनों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है। इसके साथ ही जिले में अब कुल 50 केस सक्रिय हैं, जिनकी स्थिति सामान्य है। गुरुवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से कुल 270 सैम्पल कलेक्ट किए गए। जिसमे आरटीपीसीआर धनबाद में 187, बोकारो सदर अस्पताल की ट्रू नेट मशीन में 50 और एंटीजन में 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।