Hindi Newsझारखंड न्यूज़bjp to remove madarsa degree holders from job says nishikant dubey

चुनाव के बीच नौकरी छीनने का वादा! BJP ने किन्हें हटाने का कर दिया ऐलान

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा ऐलान किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 6 Nov 2024 10:24 AM
share Share

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा ऐलान किया है। गोड्डा के सांसद ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही मदरसा डिग्रीधारी लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। इनकी जगह दूसरे 50 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी।

दुबे ने एक्स पर लिखा, 'कल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आलिम,फाजिल और कामिल मदरसा डिग्रीधारी लोगों को भाजपा सरकार झारखंड में बनते ही नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। अब लगभग 50 हजार झारखंड के युवाओं को अलग से नौकरी मिलेगी। मदरसा के द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री असंवैधानिक है।'

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने 2004 के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा कानून की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए मदरसों की डिग्री को लेकर भी अहम बात कही है। शीर्ष अदालत ने कहा कि 2004 कानून के तहत ‘फाजिल’ (स्नातक) और ‘कामिल’ (स्नातकोत्तर) की डिग्री समेत उच्च शिक्षा के नियमन के लिए कानूनी प्रावधान राज्य विधानमंडल के अधिकार क्षेत्र से परे है, क्योंकि यह प्रावधान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अधिनियम के प्रावधानों के विरोधाभासी है और इसलिए असंवैधानिक था।

शीर्ष अदालत ने कहा, 'राज्य शैक्षिक मानकों की दक्षता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए नियामक कानून बना सकता है। शिक्षा के मानकों के बारे में नियमन सीधे अल्पसंख्यक संस्थानों के प्रबंधन पर लागू नहीं होते हैं। राज्य शिक्षा के मानकों के पहलुओं जैसे अध्ययन के पाठ्यक्रम, शिक्षकों की योग्यता और नियुक्ति, छात्रों के स्वास्थ्य और स्वच्छता, और पुस्तकालयों की सुविधाओं को नियमित कर सकता है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें